यूपी और बिहार में गंगा नदी कहर ढाने को तैयार

वाराणसी बलिया और पटना में गंगा नदी खतरनाक स्तर की ओर

यूपी और बिहार में गंगा नदी कहर ढाने को तैयार

नई दिल्ली-उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी भयावह रूप धारण करते जा रही है ।उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के साथ अब गंगा पूर्वी हिस्सों में भी कहर ढाने की तैयारी में है ।  उत्तराखंड और यूपी के साथ बिहार के कुल 11 जिलों में गंगा चेतावनी स्तर से ऊपर जा चुकी है । जिसके कारण बड़े क्षेत्र में बाढ़ का संकट बढ़ गया है । फिलहाल यूपी के हापुड़,बदायूं,फरुखाबाद,कन्नौज,कानपुर,फतेहपुर,बलिया के साथ बिहार के पटना और भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है । इनमें कई जिलों में निचले इलाकों में गंगा का पानी घुसने लगा है । वाराणसी में ही पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में लगभग दो मीटर की वृद्धि दर्ज हुयी है । इसी दर से वृद्धि जारी रही तो वाराणसी के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाएगी । फिलहाल वाराणसी के पड़ाव सहित कई इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गयी है ।सोमवार रात आठ बजे वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68.18 पहुँच गया था । जो चेतावनी स्तर ( 70.262 मीटर) से कुछ ही कम है ।    

F20hQ7pWYAA6C_W

 

 उधर बलिया और पटना में भी गंगा चेतावनी स्तर से ऊपर पहुँच गयी है। बलियां में गंगा का जलस्तर 57.12 मीटर है जो खतरनाक स्तर ( 57.615 मीटर) से कुछ ही कम है । संभावना है कि मंगलवार सुबह तक बलिया के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे। उधर पटना के गाँधी घाट पर सोमवार रात 9 बजे जलस्तर 47.8 मीटर पहुँच गया था ।जिस तरह जलस्तर में वृद्धि जारी है उससे सम्भावना है कि पटना में अगले दो दिन के अंदर बाढ़ की स्थिति पैदा हो जायेगी ।
  
9 अगस्त तक भारी बारिश 
 
मौसम विभाग ने गंगा के लिए जल संग्रहण करने वाले इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है।विभाग के अनुसार 9 अगस्त तक यूपी,उत्तराखंड एवं बिहार में भारी बारिश की संभावना है।इनमे ज्यादातर बारिश का पानी गंगा नदी में ही आता है।लिहाजा गंगा के तटवर्ती हिस्सों के लिए चिंताजनक स्थिति है।  
 
फोटो-अभिषेक त्रिपाठी,आँचल अग्रवाल 

 

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान